Daughter eloped and got married, father shot himself and died MP: बेटी ने भागकर की शादी, कोर्ट में भी पति का किया सपोर्ट; पिता ने खुदको गोली से उड़ाया, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Daughter eloped and got married, father shot himself and died

MP: बेटी ने भागकर की शादी, कोर्ट में भी पति का किया सपोर्ट; पिता ने खुदको गोली से उड़ाया

  • पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि उनकी बेटी ने पड़ोस के लड़के के साथ भागकर शादी की और फिर कोर्ट में भी अपने पति का सपोर्ट किया। इसके बाद पिता काफी व्यथित थे, जिसके चलते आत्महत्या कर ली।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरThu, 10 April 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
MP: बेटी ने भागकर की शादी, कोर्ट में भी पति का किया सपोर्ट; पिता ने खुदको गोली से उड़ाया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से व्यापारी पिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने खुदको गोली मारकर खत्म कर लिया। आत्महत्या की वजह उनका परेशान होना बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि उनकी बेटी ने पड़ोस के लड़के के साथ भागकर शादी की और फिर कोर्ट में भी अपने पति का सपोर्ट किया। इसके बाद पिता काफी व्यथित थे, जिसके चलते आत्महत्या कर ली।

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में नाका चंद्रवदनी के पास रहने वाले ऋषिराज जायसवाल ने खुद को गोली मारी है। जानकारी के मुताबिक मृतक की बेटी हर्षिता 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले आनंद प्रजापति के साथ चली गई थी। पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया था, लेकिन उसने पड़ोसी युवक से शादी कर ली थी। तीन दिन पहले कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण के दौरान बेटी ने अपने पति के पक्ष में बयान दिए और उसी के साथ चली गई थी।

बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम से खुद को अपमानित महसूस कर रहे व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए। रात करीब 1 बजे उन्होंने अलमारी से राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन और अन्य लोग कमरे में पहुंचे, जहां उनका शव पड़ा था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के स्कूल में कब होंगी गर्मी व सर्दी की छुट्टियां, लिस्ट जारी

बेटी के पिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने लड़के के पिता की बेरहमी से पिटाई की। लड़की के परिजनों ने प्रेमी आनंद के पिता गुलाब प्रजापति को उनके घर से खींचकर बेरहमी से पीटा। उन्हें खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया।

झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस मामले में सीएसपी हिना ख़ान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की बेटी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ चली गई थी और शादी कर ली थी। पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया था, लेकिन कोर्ट में लड़की ने पति के पक्ष में बयान दिए थे। इसके बाद उसे पति के सुपुर्द कर दिया गया। इसी घटना से आहत होकर मृतक ने आत्महत्या की है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।