ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
Jaunpur News - थानागद्दी, जौनपुर में एक नाऊपुर गांव के निवासी 32 वर्षीय विनय सिंह को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह घर का एकलौता बेटा था और दिल्ली में होटल में प्रबंधक था। घटना के समय वह बाजार से घर लौट...

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिंधोरा मार्ग पर बुधवार को देर रात नाऊपुर गांव निवासी 32 वर्षीय विनय सिंह उर्फ जुगनु ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह घर का एकलौता बेटा था। हादसे के वक्त वह बाजार से पैदल घर लौट रहा था। ट्रक चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने लाश कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि विनय सिंह दिल्ली के एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह करीब एक सप्ताह पहले अपनी छोटी बहन की शादी की तैयारी के लिए घर आया था। 18 अप्रैल को उसकी बहन की शादी तय थी। घर में खुशी का माहौल था जो देखते ही देखते मातम में बदल गया। विनय की पत्नी सोनी सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो छोटे बेटे हैं झ्र विवान सिंह और विहान सिंह। बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस आस पास दुकानों में लगे सीसीटीवी को देख कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।