पति समेत छह पर दहेज उत्पीड़न और गर्भपात कराने का आरोप
Jaunpur News - जलालपुर थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव में एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जबरन गर्भपात का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति और अन्य ने उसे मारकर गर्भपात...

थानागद्दी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि महिला के ससुराल वाले उसे मारने पीटने के बाद उसका गर्भपात कराया गया। गांव निवासी मधु राजभर ने महिला थाना लाइनबाजार में पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जबरन गर्भपात और जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता मधु राजभर की शादी 18 नवम्बर 2023 को गाजीपुर जनपद के अड़िला गांव निवासी आदर्श राजभर से हुई थी। विवाह के समय मायके पक्ष ने 51,000 नगद, सोने की चेन, अंगूठी व घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया था। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख नकद व महंगे मोबाइल की मांग को लेकर नाराज रहे। बाद में पीड़िता के परिजनों ने 1.80 लाख रुपये मोबाइल से ट्रांसफर भी कर दिया लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा।
पीड़िता का आरोप है कि पति उसे मुंबई के बोरीवली इलाके में किराए के कमरे में ले गया, जहां दो माह तक साथ रहने के बाद आर्थिक दबाव बनाकर फिर से प्रताड़ित करने लगा। इस दौरान जब वह गर्भवती हुई, तो पति व जेठानी ने मारपीट कर जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। 16 दिसम्बर 2024 की रात रस्सी से गला कसकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वह जान बचाकर निकली। 17 दिसम्बर को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने सादियाबाद और जलालपुर थाने में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अन्तत: उसने महिला थाना लाईनबाजार में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति आदर्श राजभर, सास कुलदेश्वरी देवी, ससुर राजन प्रसाद, जेठ रामप्रवेश, जेठानी प्रियंका और ननद सुमन के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।