रिहायशी छप्पर जलकर राख
Jaunpur News - महराजगंज, जौनपुर के सवांसा गांव में बुधवार रात एक छप्पर में आग लग गई। आग ने तेजी से बगल के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। दो परिवारों का घर और सामान जलकर राख हो गया, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान...

महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सवांसा गांव में बुधवार की रात एक छप्पर में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग बगल के छप्पर में भी लग गयी, जिससे दो परिवार का रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गया। लाखों रुपये का घर गृहस्थी का सामान जल गया। गांव निवासी सोमनाथ और कमलेश कुमार के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे छप्पर में रखा। गेहूं, चावल, सरसों, चारपाई, बिस्तर, साइकिल और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर एकत्र हुए गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था। छप्पर के अलावा पीड़ित परिवार के पास कुछ नहीं है, जिसके चलते अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।