शांत नहीं बैठेंगे; डोनाल्ड ट्रंप के 125% टैरिफ हमले के सामने ड्रैगन की हुंकार
- China reply on Donald Trump tarrifs: अमेरिका की तरफ से लगाए गए 125 प्रतिशत टैरिफ के सामने चीन ने भी अपनी कमर कस ली है। चीन की तरफ से कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से किए गए फैसले के खिलाफ वह चुप नहीं बैठेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद चीन ने भी चेतावनी दे दी है। चीन की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका की तरफ से की जा रही इस मनमानी के खिलाफ वह चुपचाप नहीं बैठेगा। बीजिंग ने ट्रंप के इस फैसले पर कहा कि संयुक्त राज्य ने जो टैरिफ का फैसला लिया है वह पूरी दुनिया के खिलाफ है.. यह फैसला वैश्विक व्यापार की नियम आधारित बहु-पक्षीय प्रणाली का गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगा। इसका असर पूरी दुनिया पर होगा।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के प्रवक्ता लिन जियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अमेरिका इस फैसले पर कभी भी दूसरे देशों का समर्थन हासिल नहीं कर पाएगा.. क्योंकि यह ऐसे फैसले हैं जिनका नकारात्मक असर पूरी दुनिया पर होगा.. वह अपने इस प्रयास में विफल हो जाएगा। जहां तक चीन का सवाल है तो हम अपने खिलाफ उठाए गए इस कदम पर चुप नहीं बैठेंगे.. चीनी अधिकारी कभी भी अपने लोगों के हितों के साथ समझौता नहीं करेंगे और न ही उन्हें उनके हकों से वंचित होने देंगे।"
चीन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के करीब 75 देशों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को रोक दिया है लेकिन चीन पर 125 प्रतिशत कै टैरिफ का ऐलान कर दिया है। ट्रंप का आरोप है कि चीन ने उनके खिलाफ टैरिफ का ऐलान किया इसलिए अमेरिका ने अपना रुख सख्त किया है।
ट्रंप के इस फैसले के बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक युद्ध तेज हो गया है।
ट्रंप ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "चीन ने दुनिया के बाजारों के प्रति जो सम्मान की कमी दिखाई है, उसके आधार पर मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर रहा हूं, जो कि तत्काल प्रभाव से लागू होगा। मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में चीन को यह एहसास हो जाएगा कि अमेरिका या अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं है।"
ट्रंप की इस घोषणा के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से भी बयान जारी करते हुए अन्य देशों को चेतावनी दी गई कि अगर वह संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करते हैं तो उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा लेकिन अगर करते हैं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।