जवाब नहीं दोगे तो..; ट्रंप के टैरिफ हमले के बाद व्हाइट हाउस की देशों को चेतावनी
- Trump tariff update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगा देने के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई देश अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगाता है या ऐसी कार्रवाई करता है तो उसे परिणाम भुगतने होंगे.. अगर नहीं करता है तो उसे इसका पुरस्कार मिलेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद से ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया की राजनीति में उथल-पुथल मचाई हुई है। दुनिया भर के देशों के ऊपर उन्होंने टैरिफ की घोषणा करके सभी देशों को चिंता में डाल दिया था। लगभग सभी देशों के बाजार नीचे की तरफ जाने लगे थे। अब ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगाए गए टैरिफ्स को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद जहां बाकी देशों को अस्थाई राहत मिली है वहीं चीन के लिए यह एक आर्थिक युद्ध की तरह हो गया है। क्योंकि ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर 125 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा कर दी है।
ट्रंप के इस टैरिफ खेल के बीच व्हाइट हाउस की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। चीन पर लगे 125 प्रतिशत के टैरिफ को लेकर व्हाइट हाउस ने बाकी देशों से अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि अगर कोई देश हमारे खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है तो उसको इसका परिणाम भुगतना होगा.. वहीं जो भी हमारे खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करते हैं तो उन्हें इसका पुरस्कार दिया जाएगा।
आपको बता दें कि ट्रंप के टैरिफ की घोषणा करने के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामान पर 84 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है, जबकि कई सामानों के आयात से भी इनकार कर दिया है। अमेरिका की ज्यादातर कंपनियां चीन में ही विनिर्माण करती हैं। दोनों देशों की तरफ से किए गए इन फैसलों से व्यापार युद्ध बढ़ गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि हमने कई देशों पर लगाए गए टैरिफ्स पर रोक लगा दी है। क्योंकि लोग इससे परेशान हो रहे थे। मैंने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है वह सभी परेशान थे, थोड़े डरे हुए थे। इसलिए मैंने इसमें थोड़ी ढिलाई बरती है क्योंकि हमे इन टैरिफ्स के अलावा और भी बड़े काम करने हैं।
वहीं व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने बाकी देशों के खिलाफ टैरिफ को लागू करने पर रोक लगा दी है लेकिन चीन के खिलाफ इसमें 125 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है। इसका कारण यह है कि चीन ने हमारे खिलाफ टैरिफ लगाने की घोषणा की है और राष्ट्रपति ट्रंप का सीधा मानना है कि अगर आप संयुक्त राज्य अमेरिका पर टैरिफ से हमला करते हैं तो अमेरिका आप पर और भी अधिक दोगुनी ताकत के साथ टैरिफ से हमला करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।