बुद्ध पूर्णिमा पर खम्पा भोटिया समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
नैनीताल में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर खम्पा भोटिया समिति ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने और सेवा की...
नैनीताल। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर खम्पा भोटिया समिति, नैनीताल की ओर से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि खम्पा भोटिया समुदाय की ओर से प्रत्येक वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, आनंद सिंह खम्पा, प्रेम सिंह, चिमी सिंह, ताइस सिंह, कन्नू सिंह खम्पा, तेनजिन, पान सिंह खम्पा, श्याम सिंह खम्पा, करमा, दिनेश, पसंग डोमा, निर्मल, तेनजिन भोटिया, रिंजिन, शेरब, कुंगा खम्पा, दीपू आदि रहे।
समिति ने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक कार्यों में सहभागिता का संकल्प दोहराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।