लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
Azamgarh News - बिशनपुर जगदीशपुर के ब्रह्मस्थान सती माता मंदिर में लक्ष्मी नारायण यज्ञ का तीसरा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ मनाया गया। यज्ञ मंडप में सुबह और शाम श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं। यह यज्ञ 18 मई को...

लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बिशनपुर जगदीशपुर में ब्रह्मस्थान सती माता मंदिर मे लक्ष्मी नाराणय यज्ञ के तीसरे दिन सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ रही। श्रद्धालुओ के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। सुबह शाम श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं और जयकारा लगा रहे हैं। यज्ञ का 18 मई को भंडारे के साथ समापन होगा। इसके साथ ही यहां पर रात में 10 बजे से वृदाबन से आये कलाकार रासलीला कर रहे हैं। दिन में कलाकार रामलीला कर रहे हैं। श्रद्धालु रासलीला और रामलीला का आनंद उठा रहे हैं। यज्ञ कर्ता संतोष दास जी महाराज, यज्ञाचार्य रामाशीष पांडेय, मंदिर के पुजारी शिवागोविंद पांडेय एवं दधिबल पांडेय यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण कर रहे हैं।
यज्ञ के आयोजकों में आजाद शाही, जितेंद्र यादव, कलिंदर यादव, सुधाकर पांडेय, हरिंदर यादव ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्राम वासी सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।