गैस सिलेंडर लीकेज में मां-बेटी गंभीर झुलसी, बेटी की मौत
Mainpuri News - किशनी। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में मायके आई विवाहिता गैस सिलेंडर लीकेज के दौरान आग की चपेट में आ गई।

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में मायके आई विवाहिता गैस सिलेंडर लीकेज के दौरान आग की चपेट में आ गई। उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां भी जलकर घायल हो गई। झुलसी मां-बेटी को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इटावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका का पति लद्दाख में सेना में तैनात है। घटना को लेकर कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में 26 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री सुखवीर सिंह मायके में आई हुई थी।
वह रसोई में खाना गर्म करने के लिए गैस जलाने लगी। तभी सिलेंडर लीक हो गया और उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आई लक्ष्मी चीखने लगी तो उसकी मां रामप्यारी उसे बचाने पहुंच गई जिससे दोनों आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनों मां-बेटी को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां सोमवार की सुबह 6 बजे लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। इटावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका की शादी 5 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के मुरैना जिला स्थित नगला सिलावली में सैनिक सनोज तोमर के साथ हुई थी। मृतका की चार वर्षीय पुत्री व तीन वर्षीय पुत्र है। मामले की जानकारी पाकर ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।