चेनारी में पति ने ही पत्नी को पीट-पीट कर किया था हत्या
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता चेनारी थाना क्षेत्र के गराराढ़ गांव के बाधार में एक महिला की हत्या कर फेके गए शव मामले में पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पति ने अपनी पत्नी को लाठीं डंडा से पीटकर हत्या की थी। शव को छूपाने के लिए करवा में शव को छूपाया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दिलीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जिसमें कांड के प्राथमिकी अभियुक्त पति-संतोष पाल पिता राम प्रसाद पाल, ग्राम शाहपुर, थाना-चेनारी को घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उनके द्वारा आपसी पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी को लाठी से मारकर शव को ग्राम-गजराढ से करीब 500 मीटर पूरब बघार में पटवन का बाहे (पैईन) में छिपा दिया था।
जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 08.05.2025 को स्थानीय ग्रामीणों के सूचनानुसार चेनारी थाना अन्तर्गत ग्राम-गजराढ से करीब 500 मीटर पूरब बधार में पटवन का बाहे (पैईन) में एक महिला का शव मिला, जिसका पहचान मृतिका सरोज देवी, पति-संतोष पाल उर्फ निंबू, ग्राम शाहपुर, थाना-चेनारी रूप में हुई थी। तदोपरांत मृतिका के भाई पिंटू पाल पिता-मुन्ना पाल, ग्राम गायघाट, थाना-जमनीयां, जिला-गाजीपुर उत्तर प्रदेश के लिखित आवेदन के आधार पर चेनारी थाना में कांड सं0-190/25 दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।