Pensioners Issues to be Addressed Meeting Called by LDM Satish Kumar पेंशनरों की समस्या का होगा समाधान, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPensioners Issues to be Addressed Meeting Called by LDM Satish Kumar

पेंशनरों की समस्या का होगा समाधान

बेतिया में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए एलडीएम सतीश कुमार ने छह बैंकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेंशनरों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया जाएगा। पेंशनरों की समस्याएं सूचीबद्ध की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 12 May 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों की समस्या का होगा समाधान

बेतिया, हमारे संवाददाता। पेंशनरों की समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा। इसके लिए एलडीएम सतीश कुमार ने छह बैंकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेंशनरों की समस्या का ऑनस्पॉट समाधान किया जाएगा। बता दें कि बोले बेतिया अभियान में बीते तीन मई को हिन्दुस्तान ने पेंशनरों की समस्याएं प्रकाशित की थी। इसके बाद एलडीएम ने इस पर संज्ञान लिया और पेंशनरों की समस्याओं के समधान के लिए कवायद शुरू कर दी है। एलडीएम ने कहा कि सेवानिवृत होने वाली महिला-पुरुष की सेवा व सुविधा में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। पेंशनरों की समस्याएं सूचीबद्ध की जा रही है।

इसके आधार पर बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में उनकी समस्याओं का निदान होगा। पेंशनर समाज से जुड़े बैंकिंग के मामले में आने वाली समस्याओं के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है। इस पर बिंदुवार विचार किया जाएगा। बैठक के लिए निर्धारित समय और स्थान की जानकारी पेंशनर समाज के अध्यक्ष व अन्य लोगों को पूर्व में दे दी जाएगी। इस बैठक में पेंशनर समाज के सभी महिला और पुरुषों की बारी-बारी से समस्या सुनी जाएगी। बैंक से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जाएगा। पेंशनर समाज के लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले बेतिया अभियान की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।