आरएस इलेवन चार विकेट से जीती
फरीदाबाद में 25वें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज टूर्नामेंट में आरएस इलेवन ने दयानंद लीजेंड को चार विकेट से हराया। दयानंद लीजेंड ने 164 रन बनाए, जबकि आरएस इलेवन ने 165 रन बनाकर जीत हासिल की।...

फरीदाबाद। 25वें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले में आरएस इलेवन ने दयानंद लीजेंड को चार विकेट से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में दयानंद लीजेंड टीम ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। आशीष शर्मा ने 90 और हरप्रीत ने 42 रन बनाए। आरएस इलेवन की ओर से राम त्रिपाठी, अभिलाष ने दो-दो, मनीष सोनी ओर पीयूष यादव ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरएस इलेवन ने 19.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर जीत हासिल की। पीयूष यादव ने 43 और आकाश मौर्य ने 40 रन बनाए।
दयानंद लीजेंड की ओर प्रमोद पॉल ने दो, शिव भारद्वाज, हिमांशु सचदेवा, पार्थो बिस्वास और रोहित ने एक-एक विकेट लिया। राम त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच और आशीष शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।