महात्मा बुद्ध के बताए मार्ग को आत्मसात करें
मुजफ्फरपुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चितरंजन सिन्हा कनक ने की। उन्होंने महात्मा बुद्ध के सत्य, अहिंसा और मानव सेवा के मार्ग को जीवन में...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नयाटोला स्थित थियोसोफिकल लॉज के सभागार में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता चितरंजन सिन्हा कनक ने की। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध ने मानव जीवन के उत्थान हेतु जो सत्य, अहिंसा और मानव सेवा से संबंधित मार्ग बताया है, उसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन को सुखमय बनाना चाहिए। डॉ. हरिकिशोर प्रसाद सिंह, उमानाथ सिंह, मधुमंगल ठाकुर, शंभूशरण सिन्हा, ज्ञानेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद सिंह एवं उदय शंकर श्रीवास्तव प्रभृति ने भी अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन उदय शंकर श्रीवास्तव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।