Muzaffarpur Land Acquisition for Phase Two Link Road in Chandwara चंदवारा से फोरलेन तक सड़क के लिए 11 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Land Acquisition for Phase Two Link Road in Chandwara

चंदवारा से फोरलेन तक सड़क के लिए 11 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

मुजफ्फरपुर में चंदवारा में फेज दो के तहत लिंक रोड बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए 11 एकड़ निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। सामाजिक प्रभाव का आकलन पटना स्थित संस्थान द्वारा किया जाएगा। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
चंदवारा से फोरलेन तक सड़क के लिए 11 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। चंदवारा में फेज दो के तहत लिंक रोड बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की भी आवश्यकता होगी। पुल निर्माण निगम ने मुशहरी अंचल अंतर्गत पांच मौजा को चिह्नति किया है। इन मौजों में करीब 11 एकड़ निजी भूमि का अधग्रिहण किया जाएगा। समाहर्ता की ओर से इसकी स्वीकृति के बाद अब सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जाना है। इसके लिए पटना स्थित एक संस्थान का चयन किया गया है। समाहर्ता की ओर से प्रस्ताव तैयार कर सौंपने को कहा गया था। इसके आलोक में सामाजिक प्रभाव के आकलन के दौरान किन-किन बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा, इसका पूरा ब्योरा संस्थान की ओर से समाहर्ता को भेज दिया गया है।

इस कार्य पर करीब नौ लाख रुपये खर्च होंगे। इस राशि का आवंटन करने का अनुरोध किया गया है। इससे पूर्व पुल निर्माण निगम की ओर से भूमि अधग्रिहण को लेकर जिला भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना सौंपी जा चुकी है। इसपर खर्च होने वाली राशि का अनुमानित प्राक्कलन भी तैयार करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना को चंदवारा में फेज-दो का नाम दिया गया है, जिसके तहत तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है। इन मौजा में किया जाएगा अधिग्रहण : मुशहरी अंचल अंतर्गत मौजा सरैया चक मुस्तफा सिपाहपुर में 0.8630 एकड़, हरपुर में 2.2810 एकड़, दामोदरपुर में 4.4700 एकड़, भगवतीपुर में 3.2898 एकड़ और चकमोहब्ब्त में 0.9110 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा। संस्थान की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का एमवीआर निर्धारित किया जाएगा। इसी आधार पर रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।