रातू में लाठी-डंडे से पीटकर बड़े भाई की हत्या
रातू के मुरचू में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई मिठू महतो की लाठी-डंडे से हत्या कर दी। घटना सोमवार को सुबह चार बजे हुई। पुलिस ने आरोपी चेतन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। मिठू अक्सर शराब पीता था और जमीन बेच...

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुरचू में छोटे भाई ने बड़े भाई 41 वर्षीय मिठू महतो की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की भोर चार बजे की है। जानकारी मिलने पर रातू पुलिस ने हत्या के आरोपी छोटे भाई को चेतन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मिठू हर समय शराब के नशे में डूबा रहता था उसने अपनी पैतृक जमीन भी शराब पीने के चक्कर में बेच डाली थी। इसको लेकर दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।