ब्रेन हंट ओलंपियाड में सृष्टि बनीं स्कूल टॉपर
राजधनवार के एन.आर. इंटरनेशनल स्कूल में ब्रेन हंट ओलंपियाड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। 30 अप्रैल 2025 को आयोजित परीक्षा में सृष्टि कुमारी को स्कूल टॉपर घोषित किया गया और उन्हें 1000 रुपए का चेक...

राजधनवार, प्रतिनिधि। एन.आर. इंटरनेशनल स्कूल राजधनवार में ब्रेन हंट ओलंपियाड संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। यह परीक्षा 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने ज्ञान और प्रतिभा का परिचय दिया था। इस अवसर पर विद्यालय की आठवीं की छात्रा सृष्टि कुमारी को स्कूल टॉपर घोषित किया गया। उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से एक हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अन्य प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस क्रम में कक्षा तीन के छात्र शिवम पंडित, कक्षा चार की संस्कृति आर्य, कक्षा पांच का छात्र विद्यांशु कुमार यादव, कक्षा छह की छात्रा गुंजन कुमारी, कक्षा सात का छात्र अर्णव कुमार कक्षा नवम की छात्रा माही भदानी, राधिका कुमारी, अन्वेषा विश्वकर्मा एवं मोनिका कुमारी अपनी कक्षा में अव्वल रहे। मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक नवीन कुमार, संचालक धर्मेंद्र सेठ के साथ साथ शिक्षकगण मुन्ना सिंह, शिवनंदन कुमार, राजकुमार पंडित, कैलाश कुमार यादव, टिंकू कुमार सिंह, संजीत कुमार पासवान, विवेक कुमार एवं प्रतिमा रानी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।