Police File Case Against Unknown Dumper Driver After School Founder Injured in Manpur Accident स्कूल संस्थापक से जुड़ी दुर्घटना में अज्ञात चालक पर मुकदमा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice File Case Against Unknown Dumper Driver After School Founder Injured in Manpur Accident

स्कूल संस्थापक से जुड़ी दुर्घटना में अज्ञात चालक पर मुकदमा

Rampur News - मानपुर के निकट एक सड़क हादसे में मॉर्निंग बेल्स स्कूल की संस्थापक संगीता ढिल्लन घायल हो गईं। तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मारी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 13 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल संस्थापक से जुड़ी दुर्घटना में अज्ञात चालक पर मुकदमा

मानपुर के निकट रविवार को हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मानपुर उत्तरी स्थित मॉर्निंग बेल्स स्कूल की संस्थापक संगीता ढिल्लन घायल हो गई थीं और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया था जबकि चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाजपुर से मानपुर की ओर आ रही संगीता ढिल्लन अपनी कार में रिश्तेदार के साथ स्कूल पर आ रही थीं कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को साइड से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में संगीता ढिल्लन चोटिल हो गई थीं। उपचार के बाद थाने पहुंची स्कूल संचालिका की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।