Commercial Vehicle Owners Face Fitness Certificate Issues Due to Technical Glitches 12 दिन से नहीं बन रहे वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, दो हजार लोग परेशान , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCommercial Vehicle Owners Face Fitness Certificate Issues Due to Technical Glitches

12 दिन से नहीं बन रहे वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, दो हजार लोग परेशान

Bareily News - कामर्शियल वाहन स्वामियों को फिटनेस प्रमाण पत्र न बनने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर में तकनीकी खराबी के कारण शुल्क की रसीद नहीं कट रही है, जिससे 12 दिनों में लगभग 2000...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 13 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
  12 दिन से नहीं बन रहे वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, दो हजार लोग परेशान

कामर्शियल वाहन स्वामियों के सामने फिटनेस प्रमाण पत्र न बनने से दिक्कत आ गई है। ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीसी) पर फीस की रसीद न कटने से वाहनों की फिटनेस नहीं हो रही है। 12 दिन से वाहन स्वामी परेशान हैं, उनका प्रतिदिन का 50 रुपये जुर्माना पड़ा रहा है। वहीं चेकिंग टीमें फिटनेस न होने पर वाहन स्वामियों पर मोटा जुर्माना भी डाल रही हैं। वाहन स्वामियों ने आरटीओ आफिस में शिकायत भी की है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरेली में एक मई से ऑटोमेटिक टेंस्टिग सेंटर वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाना को शुरू किया गया है।

अभी तक आरटीओ आफिस में फिटनेस आरआई के माध्यम से बनते थे लेकिन आधुनिक व्यवस्था में तकनीकी फाल्ट के चलते फिटनेस शुल्क की रसीद ही नहीं कट रही है। जिससे मशीन वाहन को स्कैन नहीं कर रही। ऐसे में कामर्शियल वाहनों के फिटनेस नहीं बने हैं। 12 दिनों में करीब दो हजार वाहनों का फिटनेस नहीं बना है। जिससे वाहन स्वामियों पर 50 रुपए प्रतिदिन की पेनाल्टी पड़ रही। सबसे बड़ी समस्या चेकिंग के दौरान आ रही है। आरटीओ की टीमें फिटनेस न होने पर वाहन पर मोटा जुर्माना डाल देती हैं। 10-10 हजार का जुर्माना है। एआरटीओ (प्रशासन) मनोज कुमार सिंह का कहना है कि एक मई से बरेली में ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर पर वाहनों का फिटनेस बनाने का काम शुरू हो गया है। कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते फिटनेस शुल्क ऑनलाइन जमा नहीं हो रहा है। एक-दो दिन में तकनीकी खराबी ठीक हो जाएगा। फिटनेस जारी होने लगेंगे। वाहन स्वामियों की बात - किला क्षेत्र के बिलाल का कहना है, उनके पास छोटा हाथी है। उसका फिटनेस पांच मई को बनना था। गाड़ी को लेकर एटीसी पर गये। वहां पता चला, तकनीकी खराबी के कारण फिटनेस नहीं बन रहे हैं। सात दिनों से गाड़ी खड़ी है। उस पर जुर्माना प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ रहा है। -- गंगापुर के वीरेंद्र का कहना है, उनके पास डीसीएम है। एक मई से फिटनेस को चक्कर लगा रहे हैं। 13 मई को फिटनेस बनाने का आश्वासन मिला है। अब एटीसी पर आधुनिक मशीनों से वाहनों का फिटनेस बनेगा। सेंटर पर कुछ तकनीकी दिक्कत से शुल्क जमा नहीं हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।