चित्रकार 2.0 पहले चरण कार्यक्रम शुरू
जमशेदपुर में करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में तीन दिवसीय कला उत्सव आयोजित किया गया। इसमें 50 से अधिक जूनियर और प्रोफेशनल आर्टिस्ट ने भाग लिया। पहले और दूसरे दिन कार्यशाला हुई और तीसरे दिन कला...

जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण आर्टिस्ट आफ जमशेदपुर और आर्ट एवं कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा कला उत्सव में चित्रकार 2.0 कला शिविर, कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह तीन दिवसीय का कार्यक्रम था जिसमें पहले और दूसरे दिन कला कार्यशाला और तीसरे दिन कला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी थी। इस आर्ट वर्कशॉप एग्जिबिशन में 50 से ज्यादा जूनियर और प्रोफेशनल आर्टिस्ट अपना आर्ट बनाकर प्रदर्शनी किया और शाम को क्लोजिंग सेरेमनी और प्राइज डिसटीब्यूशन रखा गया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के एस एस पी किशोर कौशल और उनकी पत्नी डॉ आस्था रमन, लायंस इंटरनेशनल जमशेदपुर डिस्ट्रिक्ट की चेयरपर्सन पूर्वी घोस, जमशेदपुर के साकची ब्रांच के सुबेंदु बोस और आर्ट एवं कल्चर सोसायटी के प्रमुख डॉ एस एम याहिया इब्राहिम मौजूद हुए।इस
कार्यक्रम में को कलाकार इंस्टीट्यूट, द आर्ट पाइंट, द हार्टफुल टच, मोनालिसा द आर्ट, इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट, और चित्रकला मंदिर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और साथ ही सभी कलाकारों, बच्चों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरित किया गया और साथ ही शहर के कुछ बेहतरीन कलाकारों को चित्रकार 2.0 के मंच से सम्मानित किया गया जिसमें राजू मुखर्जी,माणिक शॉ,सुमंत घोष,ब्यूटी तिवारी,शुभम गोराई,अंशिका कुमारी,देव,अनीषा सरकार,नीरू शॉ,अरीबा, एस तौहीद,राज कुमार हंसदा,तनीषा शर्मा,अरुण कुमार,सुरैया परवीन शाहनाज़ परवीन,अमृता सेन,हेमंत कुमार हंसदाह,योशिका शर्मा,हंसिता महतो,रिया तिवारी,प्रतीक महतो,प्रियंका शर्मा,प्रणय कुमार रॉय,जसप्रीत कौर,इशान मुखर्जी,अंशिका मोहंती,श्रुति मंडल,वैष्णवी सिंह,सक्षम सिंह इन्द्रानी जाना,सूरज कुमार धीरवी मुरमू,दीपिका घोष,अमन शर्मा,यश कुमार शर्मा,देवदूत,अनन्या वत्स,संघमित्रा रॉय,अदिति सिंह,डॉ. प्रवीण और जसकरण सिंह को पुरस्कारों से सभी को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।