पाराखारो के ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं
जमुआ प्रखंड के पाराखारो के ग्रामीण नल-जल योजना के लाभ से वंचित हैं। गर्मी में प्यास बुझाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ रही है। सरबती बारी में बनी पानी टंकी से अब तक किसी भी घर को पानी नहीं मिला...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के पाराखारो के ग्रामीण नल-जल योजना के लाभ से वंचित हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में ग्रामीण प्यास बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इस बाबत ग्रामीण बताते हैं कि नल-जल योजना के तहत गांव के सरबती बारी में सोलर से संचालित पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। टंकी से गांव के करीब दो दर्जन घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था। इसे विभागीय लापरवाही कहें या उदासीनता अभी तक उक्त जल मीनार से एक भी घर को पानी नहीं मिला है। बताया जाता है कि लापरवाही के कारण सही से बोरिंग का कार्य नहीं किया गया, नतीजतन बोरिंग से टंकी में पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है।
सात लाख रुपये की लागत से निर्मित उक्त योजना सफेद हाथी बन कर रह गया है। ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से अविलंब उक्त योजना को चालू कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।