बीडीओ ने किया मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण
राजमहल के सीओ मो युसूफ ने सोमवार को मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना और हरित ग्राम योजना शामिल हैं। उन्होंने लंबित आवासों का भी निरीक्षण किया और संबंधित...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 12 May 2025 11:41 PM

राजमहल, प्रतिनिधि। सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कसवा, लालमाटी और खुटहरी पंचायत में मनरेगा के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और लंबित आवास का स्थल निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी के साथ पंचायत भवन में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । लंबित योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ गगन बापू,आवास कोऑर्डिनेटर रवि कांत रवि,पंचायत सचिव मो शेराजुल हक,राकेश कुमार,रोजगार सेवक राहुल कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।