फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद कर बताया नर्सों के काम का महत्व
Hathras News - फोटो:44-जिला महिला अस्पताल में सोमवार को नर्सेस डे के अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित करतीं स्टाफ नर्स।फ्लोरेंस नाइटिंगेल को य

फोटो:44-जिला महिला अस्पताल में सोमवार को नर्सेस डे के अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित करतीं स्टाफ नर्स। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद कर बताया नर्सों के काम का महत्व बागला संयुक्त और जिला महिला अस्पताल में सोमवार को मनाया गया नर्सेस डे। हाथरस। किसी भी बीमारी को ठीक करने में जितना बड़ा हाथ एक डॉक्टर का होता है, उतना ही बड़ा योगदान नर्सेज का होता है। मरीजों को समय से दवाइयां देने से लेकर दिन-रात उनका ध्यान रखने तक, नर्सेस एक व्यक्ति को ठीक करने में काफी अहम भूमिका निभाती हैं। मेडिकल क्षेत्र में नर्सेस की अपनी अलग अहमियत है।
अपनी इसी अहमियत के चलते सोमवार को भी इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया गया। यह दिन नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया गया। सोमवार को शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में नर्सेस डे मनाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छवि चित्र के समक्ष पुष्पा अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही नर्सेस डे का इतिहास बताते हुए इसके महत्व के बारे में अवगत कराया। इस दिन को सबसे पहले साल 1974 में मनाया गया, तभी से हर साल 12 मई को यह दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर शांती सेंगर, इंदू सारस्वत, लक्ष्ती सविता, चंद्रकांता शर्मा, गायत्री सारस्वत, उर्मिला, प्रियंका पचौरी, अर्चना शर्मा, नसीम बानो, समरीना, लता, अमित शर्मा, सचिन शेखावत, बंटू, पुनीत वाष्र्णेय, जेपी, संजय आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।