Solution Camp Held in Palwal 24 Complaints Addressed Under District DC Harish Kumar Vashisht समाधान शिविर में 11 शिकायतों का मौके पर निवारण, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSolution Camp Held in Palwal 24 Complaints Addressed Under District DC Harish Kumar Vashisht

समाधान शिविर में 11 शिकायतों का मौके पर निवारण

पलवल में सोमवार को जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 24 शिकायतें आईं, जिनमें से 11 का तुरंत समाधान किया गया। नागरिकों को अधिकारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 12 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
समाधान शिविर में 11 शिकायतों का मौके पर निवारण

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार और वीरवार को लघु सचिवालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं, जहां आमजन अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष सीधे रख सकते हैं। शिविर के दौरान प्लॉट व रास्तों पर अवैध कब्जे, जमीन की पैमाइश, फैमिली आईडी, पुलिस विभाग व अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं।

उपायुक्त ने कहा कि शेष शिकायतों का समाधान भी प्राथमिकता से किया जाएगा। शिविर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की जानकारी प्रोजेक्टर व डेमो के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि यह जीवन रक्षक तकनीक दिल का दौरा पड़ने जैसी स्थिति में बेहद कारगर है। वहीं, फायर ब्रिगेड अधिकारी नवीन ने आगजनी व भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। उपायुक्त ने दोनों प्रशिक्षण सत्रों की सराहना करते हुए उन्हें जनहित में उपयोगी बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।