RJD Women s Wing President Advocates for Facilities at Kauleshwari Hill राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री से की मुलाकात, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRJD Women s Wing President Advocates for Facilities at Kauleshwari Hill

राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री से की मुलाकात

चतरा की राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की। उन्होंने कौलेश्वरी पहाड़ पर महिला श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और स्नानागार बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 13 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री से की मुलाकात

चतरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने सोमवार को झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से गिरिडीह स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज प्रखंड स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल विश्व प्रसिद्ध कौलेश्वरी पहाड़ पर आए हुए पर्यटकों में विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शौचालय, स्नानागार एवं चेंजिंग रूम के निर्माण हेतु एक ज्ञापन सौंपी। मंत्री ने इस जनहितकारी गम्भीर विषय पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ त्वरित संज्ञान लेते हुए विभागीय सचिव को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार महिला पर्यटकों की सुविधा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार चतरा जिले में पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने और उसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।