दो पीकू यूनिट भी सीएचसी को सौंपे जाने की तैयारी
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 16 पीकू यूनिट में से शेष 02 यूनिट को 2 जून तक संबंधित सीएचसी को सौंपने का निर्देश दिया है। पहले 14 यूनिट एक वर्ष तक संचालन के बाद हैंडओवर किए जा चुके हैं। लोहिया एन्क्लेव की...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता एचयूआरएल की ओर से कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से ब्लाक स्तर पर निर्मित सभी 16 पीकू यूनिट में से बाकी बचे 02 यूनिट भी दो जून तक संबंधित सीएचसी को सौंप दिए जाएंगे। गोरखपुर विकास प्राधकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने यह निर्देश दिए। प्राधिकरण 16 पीकू यूनिट में से 14 पीकू यूनिट को एक वर्ष तक संचालन के बाद संबंधित सीएचसी को हैण्डओवर कर चुका है। शेष बचे दो पीकू यूनिट में मानव संसाधन की आपूर्ति की जा रही है। इन यूनिटों को भी दो जून को 01 वर्ष की संचालन अवधि पूर्ण होने के बाद सीएचसी को हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए हैं।
जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया है कि अवर अभियंताओं की टीम बना कर उक्त सभी 16 पीकू यूनिट के वर्तमान संचालन की जांच करने के साथ ही सीएचसी हेड को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाय। लोहिया एन्क्लेव की बदलेगी सूरत, जीडीए दूर करेगा कमियां रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय योजना लोहिया एन्क्लेव फेज एक और दो की समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि दोनों ही कालोनियों में आ रही समस्याओं का जल्द निराकरण कराया जाए। कालोनीवासियों द्वारा अनुरोध किए गए कार्यों यथा फ्लैटों के बाहरी दीवारों पर पेंटिंग, सीलन, बिजली आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए आगणन तैयार कर कार्य कराएं जाएं। उन्होंने कालोनी की टूटी हुई बाउंड्रीवाल के संबंध में निजी विकासकर्ता पाम पैराडाइज को शीघ्र मरम्मत कराने के लिए नोटिस देने का निर्देश दिया। कालोनी के लोग संबंधित समस्याओं को लेकर करीब दो माह से प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।