सड़क निर्माण में हो रही भारी लापरवाही
Gangapar News - लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही परानीपुर डोरवा सोंराव सड़क में ठेकेदार की अनियमितताओं से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता आलोक शुक्ल ने बताया कि सड़क की मोटाई...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्मित हो रही परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग के निर्माण में ठेकेदार भारी अनियमितता कर रहा है। उसकी मनमानी व स्वेच्छाचारिता से जहां यात्रियों को यातायात में भारी कठिनाई हो रही है, वहीं सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहा है। सोंराव गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आलोक शुक्ल ने बताया कि काफी प्रयास के बाद लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने सड़क पर बजट दिया, लाखों करोड़ों रुपये से निर्मित हो रही सड़क की मोटाई व चौड़ाई मानक के हिसाब से नहीं है। डोरवा गांव से लेकर गोसौरा कला गांव तक सड़क पर बने गढ्ढे को पाटने के लिए बिछाई जा रही गिट्टी मानक के हिसाब से नहीं है, सड़क की ऊंचाई सही न होने से बरसात के दिनों में सड़क बैठ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।