District Development Coordination Meeting Focus on Road Networks and Health Card Process ‘सरकार की प्राथमिकता में है बेहतर सड़क नेटवर्क, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDistrict Development Coordination Meeting Focus on Road Networks and Health Card Process

‘सरकार की प्राथमिकता में है बेहतर सड़क नेटवर्क

मंगलवार को विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सड़क नेटवर्क को सुधारने और आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 13 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
‘सरकार की प्राथमिकता में है बेहतर सड़क नेटवर्क

विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में है कि हर क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाए। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। बैठक में टम्टा ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने, बेहतर परिणाम देने वाले छात्रों को सम्मानित करने की बात कही। पीएमजीएसवाई को सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था और दुर्घटना स्थलों की पहचान कर सुधार के निर्देश दिए। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, नालों के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

यहां विधायक प्रमोद नैलवाल, मेयर अजय वर्मा, डीएम आलोक कुमार पांडेय, सीडीओ दिवेश शासनी, डीएफओ दीपक सिंह, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, डीडीओ एसके पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।