Gorakhpur Residents Startled by Sonic Boom from Air Force Training गोरखपुर के दक्षिणांचल में तेज आवाज से दहला इलाका, सिकरीगंज के गांव में पहुंची पुलिस , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Residents Startled by Sonic Boom from Air Force Training

गोरखपुर के दक्षिणांचल में तेज आवाज से दहला इलाका, सिकरीगंज के गांव में पहुंची पुलिस

Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के दक्षिणांचल में मंगलवार की सुबह तेज आवाज से पूरा गोरखपुर के दक्षिणांचल में तेज से दहला इलाका, सिकरीगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 13 May 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर के दक्षिणांचल में तेज आवाज से दहला इलाका, सिकरीगंज के गांव में पहुंची पुलिस

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के दक्षिणांचल में मंगलवार की सुबह तेज आवाज से पूरा इलाका दहल गया। लोगों ने इतनी तेज आवाज पहले कभी नहीं सुनी। यह आवाज ऐसी थी मानों बिल्डिंग तक दहल गई हो। खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, बेलघाट यानी 25 से 30 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों ने यह आवाज सुनने का दावा किया है। "सभी एक-दूसरे को फोन कर यह जानने की कोशिश करते रहे कि आखिर यह कैसा धमाका था। हालांकि, प्रशासन ने इस बात को कन्फर्म किया है कि यह एयरफोर्स के रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। सुपरसोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई।

लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर ऊपर से कोई जहाज गुजरा और उसके बाद तेज धमाके जैसी आवाज हुई। आवाज इतनी तेज थी कि लोग सहम गए। आसपास लोग यह ढूंढने लगे कि कहीं जमीन पर कोई मलबा तो नहीं गिरा है। हालांकि काफी देर बाद भी किसी को कुछ नहीं मिला। सिकरीगंज इलाके में एक गांव में लोगों ने धुंआ उठाने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हालांकि वहां भी कुछ नहीं मिला। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच धमाकों की खबरें आ रही हैं। ऐसे में लोग सतर्कता बरत रहे हैं। यही कारण है कि इस तरह की आवाज हुई तो सभी अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगाने लगे। पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों को फोन किया जाने लगा। सभी ने आवाज सुनने की बात बताई लेकिन किसी घटना से इनकार किया। फिर भी लोग असल कारण जानने को बेताब रहे। सुपरसोनिक बूम से होती है आवाज एयरफोर्स नियमित रूप से अभ्यास करता है। फाइटर प्लेन से जब सुपरसोनिक बूम निकलता है तो तेज आवाज होती है। सेकेंडों में प्लेन काफी दूर तक गया होगा, यही कारण है कि लंबी दूरी तक लोगों ने यह आवाज सुनी होगी। प्रशासन का कहना है कि यह रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। जानिए सुपरसोनिक बूम के बारे में सुपरसोनिक बूम या सोनिक बूम एक तेज आवाज है जो तब उत्पन्न होती है जब कोई वस्तु ध्वनि की गति (लगभग 1235 किमी/घंटा) से तेज गति से यात्रा करती है। यह आवाज ध्वनि तरंगों के संकुचित होने से बनती है और विस्फोट या वज्रपात जैसी आवाज सुनाई देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।