Health Minister Irfan Ansari Lays Foundation for Additional Classrooms in Narayanpur School अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsHealth Minister Irfan Ansari Lays Foundation for Additional Classrooms in Narayanpur School

अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नारायणपुर प्रखंड के राजकीय कृत उच्च विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता जताई और उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 13 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास

नारायणपुर। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के राजकीय कृत उच्च विद्यालय प्लस टू नारायणपुर में समेकित जनजाति विभाग अभिकरण जामताड़ा एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद जामताड़ा के द्वारा बनने वाले अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास विद्यालय की छात्रा कंचन कुमारी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया। मौके पर मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य ओर शिक्षा के क्षेत्र में मेरा विशेष ध्यान है। मैं शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र/छात्राओं को आगे लाने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आरके पलस-2 नारायणपुर जामताड़ा जिला का सबसे बड़ा विद्यालय है। यहां बच्चे बिना भेद-भाव के शिक्षा ग्रहण करते हैं।

इसलिए मैं हमेशा से इस विद्यालय के विकास को लेकर तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि मैं बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैय्या कराने को लेकर जल्द नारोडीह में डिग्री कालेज का शिलान्यास करने जा रहा हूं। इसके पश्चात मंत्री डॉ.इरफान अंसारी राजकीय कृत उच्च विद्यालय पलस-2 नारायणपुर के प्रशाल भवन पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आए छात्र/छात्राओं का क्लास लेकर उनसे बातचीत किया। मौके पर नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव, शिक्षा विभाग के कनिय अभियंता उत्तम मंडल, विद्यालय के सचिव सौरव मालवीय, बिनोद क्षत्री, बीरबल अंसारी, अजीत कुमार, बिनोद कुमार, ललका मिर्जा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।