Enrollment Begins at Netaji Subhas Chandra Bose Residential Schools in Jamshedpur नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में 15 तक नामांकन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEnrollment Begins at Netaji Subhas Chandra Bose Residential Schools in Jamshedpur

नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में 15 तक नामांकन

जमशेदपुर के गोलमुरी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड में 26 विद्यालयों में 936 रिक्त सीटों पर नामांकन होगा। विशेष रूप से अनाथ, नक्सल प्रभावित, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में 15 तक नामांकन

जमशेदपुर।गोलमुरी में संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरे झारखंड में ऐसे 26 विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें रिक्त 936 सीटों पर नामांकन किया जाएगा। इन विद्यालयों में विशेष रूप से अनाथ, नक्सल घटनाओं से पीड़ित परिवारों के बच्चे, एकल माता-पिता के बच्चे, बिना वयस्क संरक्षण के रहने वाले बच्चे और मानव तस्करी के शिकार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि सभी रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन सुनिश्चित किया जाए। निर्देश में कहा गया है कि प्रोग्रेशन के बाद बची सीटों पर 15 मई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

पूर्वी सिंहभूम जिले में 93 और पश्चिमी सिंहभूम में 34 सीटों पर नामांकन होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।