नगरीय सुविधा केंद्र जोन तीन की सेवाएं आज से शुरू, इन वार्डो के नागरिकों को मिलेगा लाभ
Gorakhpur News - गोरखपुर क्लब के सामने बने नगरीय सुविधा केंद्र में 16 वार्डों के लोगों को नगर निगम संबंधी सुविधाएं मिलेंगी। यहां जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, कर जमा करने, पेयजल, सीवरेज आदि की समस्याओं का निस्तारण किया...

गोरखपुर मुख्य संवाददाता सिविल लाइंस क्षेत्र में गोरखपुर क्लब के सामने बने तीन मंजिला जोन 3 का नगरीय सुविधा केंद्र (अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर) में मंगलवार से 16 वार्डों के लोगों को नगर निगम संबंधी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी। यहां जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने, कर जमा करने पेयजल, सीवरेज, सड़क, नाली, पथ प्रकाश आदि की समस्याओं के निस्तारण के काम कराए जा सकेंगे। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार से ही यहां निगम के कर्मचारी व कुछ अधिकारी बैठने लगेंगे। जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिए जाने की शुरूआत हो जाएगी। वहीं, सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का लाभ अगले सप्ताह से बुजुर्गों को मिलने लगेगा।
जब तक इसके संचालन के लिए निजी फर्म फाइनल नहीं हो जाती है, तब तक नगर निगम अपने संसाधनों से इसका संचालन कराएगा। डे केयर सेंटर के लिए सिर्फ दो ही आवेदन मिले थे लिहाजा पुन: आरएफपी जारी की गई है। मंगलवार को प्री विड मीटिंग होगी। 20 मई तक आनलाइन विड आवेदन स्वीकार होंगे। 21 मई को तकनीकी बिड खुलेगा। इन वार्ड और मोहल्ले के लोगों को मिलेगी सुविधा वार्ड मोहल्ला 33-नरसिंहपुर - नरसिंहपुर, निजामपुर, भरपुरवा, घासीकटरा 47-महात्मा ज्योतिबा फुले नगर - दिलेजाकपुर, हजारीपुर, नियामतचक, बक्शीपुर आंशिक 48-धर्मशालाबाजार - धर्मशाला बाजार, जटेपुर दक्षिणी 49-बेनीगंज रूद्रपुर - दीवान बाजार, रूद्रपुर, गाजी रौजा 60-कल्याणपुर- कल्याणपुर, रूस्तमपुर, काजीपुर कला, बिन्दटोला, रमदत्तपुर, बुलाकीपुर 52-विजय चौक - पुर्विलपुर, जटेपुर दक्षिणी, बक्शीपुर आंशिक 55-बन्धू सिंह नगर - इलाहीबाग, तिवारीपुर आंशिक, घोसीपुर, दाउदचक 59-आत्माराम नगर - जाफराबाजार, अंधियारीबाग आंशिक, अबूबाजार, इस्लामचक 61-साहबगंज - ईस्माइलपुर, खूनीपुर आंशिक, घासीकटरा आंशिक, खोखरटोला, नसीराबाद 62-माया बाजार - मियां बाजार आंशिक 65-कृष्ण मोहन पाण्डेय नगर -अलहदादपुर, मियांबाजार आंशिक, मेवातीपुर उर्फ चैनपुर 68-महर्षि दधीचि नगर - तिवारीपुर आंशिक, बहरामपुर उर्फ पिपरापुर, मोहनलालपुर 71-आर्यनगर - अलीनगर उत्तरी, अलीनगर दक्षिणी, हुमांयुपुर दक्षिणी 72-सिविल लाईन-2 - सिविल लाइन आंशिक, पड़हा, कालेपुर आंशिक, बिलंदपुर आंशिक 73-शिवाजी नगर - मिर्जापुर, घासीकटरा आंशिक, मुंडेरीचक, रहमतनगर 79-सिविल लाईन-1 - सिविल लाइन आंशिक, दाउदपुर आंशिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।