आज डीएम पहुंचेंगी नदी पार चौगुर्जी गांव
Lakhimpur-khiri News - मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल मोहाना नदी पार बसे चौगुर्जी गांव का दौरा करेंगी। एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि वह 13 मई को गांव में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगी और ग्रामीणों से मुलाकात...

तिकुनियां। मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल मोहाना नदी पार बसे चौगुर्जी गांव का भ्रमण करेंगी। इसके मद्देनजर सोमवार को वहां पहुंचे मातहत अफसरों ने गांव का निरीक्षण कर इंतजाम देखें। एसडीएम राजीव निगम ने बताया 13 मई सुबह नौ बजे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल चौगुर्जी पहुंचेंगी। वह यहां सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों से भी मुलाकात कर सकती हैं। इसे लेकर सोमवार को एसडीएम राजीव निगम और तहसीलदार मुकेश वर्मा ने गांव जाकर इंतजाम देखे और ग्रामीणों से बातचीत की। उनके अलावा विकास, वन, सिंचाई और शिक्षा विभाग के अफसरों ने भी गांव का दौरा किया।
इससे पहले 23 अप्रैल को डीएम यहां आने वाली थीं लेकिन किसी वजह से वह निघासन का घाघी नाला देखने के बाद ही वापस हो गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।