Lakhimpur Anganwadi Centers Construction Delayed CDO Warns Panchayats एक साल में भी नहीं बन सके 31 आंगनबाड़ी केंद्र, सीडीओ खफा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Anganwadi Centers Construction Delayed CDO Warns Panchayats

एक साल में भी नहीं बन सके 31 आंगनबाड़ी केंद्र, सीडीओ खफा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण में ग्राम पंचायतों की लापरवाही सामने आई है। 2023-24 में स्वीकृत भवन अब तक नहीं बने और 2024-25 में 253 केन्द्रों के एस्टीमेट भी तैयार नहीं हुए हैं। सीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 13 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
एक साल में भी नहीं बन सके 31 आंगनबाड़ी केंद्र, सीडीओ खफा

लखीमपुर। नौनिहालों की शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाने में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायतों लापरवाही कर रही हैं। बजट होने के बाद भी निर्माण समय पर नहीं किया जा रहा है। हालात यह हैं कि वर्ष 2023-24 में स्वीकृत भवन अब तक नहीं बन सके। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 253 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का एस्टीमेट तक नहीं बन सका है। इस लापरवाही पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और सचिवों को निर्देश दिया है कि निर्माण तुरंत पूरा कराएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के आंकड़े अगर देखे जाएं तो वर्ष 2023-24 में 66 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण होना था।

एक केन्द्र की लागत 11.84 लाख रुपए है। इनमें से अब तक 35 का निर्माण पूरा हुआ है जबकि 31 का निर्माण अब तक अधूरा है। भवन निर्माण न होने से आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूलों के कक्ष में चल रहे हैं। इसी तरह से वर्ष 2024-25 में जिले की 253 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाने के लिए स्वीकृति मिली। इनके अभी तक स्टीमेट तक तैयार नहीं हो सके हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण ग्राम पंचायत मनरेगा से करती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद के मुताबिक दो लाख रुपया विभाग देता है। वहीं पेयजल व शौचालय की व्यवस्था ग्राम पंचायत करती है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने जब समीक्षा की तो आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण का धीमा काम देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश दिया है कि तुरंत निर्माण पूरा कराएं। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। 253 में महज तीन पर शुरू हुआ काम वर्ष 2024-25 में 253 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की स्वीकृति मिली। इसमें बांकेगंज में आठ, मोहम्मदी में 24, रमियाबेहड़ में पांच, बेहजम में 17, मितौली में 16, धौरहरा में 13,पसगवां में दस, पलिया में 25, निघासन में 37, ईसानगर में 13, कुंभी गोला में 13, लखीमपुर में 14, फूलबेहड़ में 24 केन्द्र स्वीकृत हुए। इसी तरह बिजुआ में 21, नकहा की 13 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हुए। इनमें अब तक महज ईसानगर के की तीन ग्राम पंचायतों में काम शुरू हुआ। बाकी कहीं काम ही शुरू नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।