Tragic Drowning Incident 16-Year-Old Boy Loses Life in Singhani Dam सिनपुर डैम में डूबने से एक बच्चे की मौत, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Drowning Incident 16-Year-Old Boy Loses Life in Singhani Dam

सिनपुर डैम में डूबने से एक बच्चे की मौत

पत्थलगड्डा के सिंघानी के सीनपुर डैम में सोमवार को नहाते समय 16 वर्षीय योगेश कुमार की डूबने से मौत हो गई। चार बच्चे केंदू खाने गए थे, और तैरने के दौरान योगेश डैम में फंस गया। पास के युवक ने उसे निकाला,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 13 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
सिनपुर डैम में डूबने से एक बच्चे की मौत

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी के सीनपुर डैम में सोमवार की सुबह नहाने के दौरान एक बच्चे की जान चली गई। मृतक की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के तपसा गांव निवासी तुलसी यादव के 16 वर्षीय पुत्र योगेश कुमार के रूप में हुई। आस-पास ग्रामीणों ने बताया कि एक साथ चार बच्चे केंदू खाने के लिए जंगल की ओर गए हुए थे, जब वापस लौटकर आए तो गर्मी से राहत पाने के लिए डैम में तैरने लगे। इसी दौरान तीन बच्चे तैरकर बाहर आ गए। जबकि एक बच्चा वहीं बीच डैम में फंसा रह गया। पास में निवास करने वाले एक युवक ने देखा तो तुरंत उसने तैरकर उसे बाहर निकाला, हालांकि तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थीं।

डैम में डूबने की सूचना परिजनों को दिया गया, परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां से योगेश को नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगड्डा पहुंचाया जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों ने नाज़ुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मौत की सूचना पाते ही तपसा गांव में मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। ऐसे में तुलसी यादव के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।