युवक को अचेतावस्था में छोड़कर फरार, पत्नी ने की शिकायत
तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम।तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के तिलौथू पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या चार रविदास टोला में एक युवक के दोस्त द्वारा मारपीट कर अचेतावस्था में छोड़कर भागने के मामले में...

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के तिलौथू पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या चार रविदास टोला में एक युवक के दोस्त द्वारा मारपीट कर अचेतावस्था में छोड़कर भागने के मामले में उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत की है l अपर थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी में बताया कि रविदास टोला निवासी सिंगारी देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि 10 मई की रात आठ बजे तिलौथू निवासी राहुल कुमार मेरे घर आए व मेरे पति दिलीप राम को अपने साथ लेकर गए। इसके बाद रात नौ बजे मेरे पति को चंदनपुरा-तिलौथू मेन रोड पर लेकर आये। मेरे घर के सदस्य सूरज कुमार से मुलाकात की।
फिर दोनों मेरे पति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए व लावारिश हालत में छोड़कर फरार हो गये l डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देख पति को रेफर किया। उसके बाद से राहुल के परिवार वाले भी घर से फरार हैं। राहुल का मोबाइल भी बंद बता रहा है। पति का बनारस की ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। स्थिति काफी नाजुक है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।