शिक्षक बहाली के तीसरे चरण में जिले को मिले 1465 शिक्षक
शिक्षक बहाली के तीसरे चरण में जिले को मिले 1465 शिक्षकशिक्षक बहाली के तीसरे चरण में जिले को मिले 1465 शिक्षकशिक्षक बहाली के तीसरे चरण में जिले को मिले 1465 शिक्षकशिक्षक बहाली के तीसरे चरण में जिले को...

शिक्षक बहाली के तीसरे चरण में जिले को मिले 1465 शिक्षक टीआरई-3 में सफल शिक्षक अभ्यर्थी को 14 को मिलेगा विद्यालय पदस्थापन पत्र स्कूल आवंटित से संबंधित पत्र मिलेगा बीआरसी में बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई - 3 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित वैसे अभ्यर्थी जिनकी काउंसलिंग के बाद विद्यालय आवंटित की गई है। वैसे स्कूलों के अध्यापकों को 15 से 31 मई के बीच आवंटित विद्यालयों में योगदान करने का आदेश विभाग ने जारी किया है। प्रभारी डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि 14 मई को शिक्षकों के आवंटित विद्यालयों से सबंधित बीआरसी में उन्हें विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया जाएगा।
तीसरे चरण की बहाली में जिले को एक हजार 465 शिक्षक मिले हैं। जिले में पहली से पांचवीं में 556, छठी से आठवीं में 345, नौवीं से दसवीं में 307 तो ग्यारहवीं से बारहवीं के लिए 257 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।