Gurugram University Hosts Model United Nations with Winning Team Lotus Valley School मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में लोटस वैली स्कूल के छात्र प्रथम, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram University Hosts Model United Nations with Winning Team Lotus Valley School

मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में लोटस वैली स्कूल के छात्र प्रथम

-गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स का आयोजन -दो दिवसीय आयोजन के प्रतिभागियों को महरौली विधायक ने किया सम्मानित -इसमें दिल्ली एनसीआर के

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 12 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में लोटस वैली स्कूल के छात्र प्रथम

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में सोमवार को दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स आयोजित किया गया। समापन सत्र में महरौली दिल्ली से विधायक गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें लोटस वैली स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गुरुग्राम विश्वविद्यालय एवं स्कॉलैरियम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार योगी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे राष्ट्रहित को केंद्र में रखते हुए अन्तरराष्ट्रीय और वैश्विक पटल पर होने वाली घटनाओं को समझें और उनका विश्लेषण करें।

इसमें दिल्ली एनसीआर के नौ विद्यालयों के कक्षा आठवीं से बारहवीं तक लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में रिज वैली, लोटस वैली इंटरनेशनल, सेंट जेवियर, शालोम हिल्स, टैगोर पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को देश और समाज की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन में भागीदारी करने से विद्यार्थियों का न केवल ज्ञान वर्धन होता। बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के आयोजन को लेकर गुरुग्राम विश्वविद्यालय बधाई की पात्र है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की संरचना के आधार पर इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की अलग अलग टीम बनाई गईं थी। जिन्होंने उन्हीं की कार्यशैली के आधार पर अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर दोनों दिन चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।