तीरंदाजी विश्वकप में ऋषभ स्वर्ण और कांस्य पदक जीते
5 से 11 मई तक शंघाई, चीन में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप में गुरुग्राम के ऋषभ ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया। ऋषभ ने कम्पाउंड पुरुष व्यक्तिगत में कांस्य और टीम स्पर्धा में स्वर्ण...

-5 से 11 मई तक शंघाई चीन में तीरंदाजी विश्वकप आयोजित -हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषभ टीम को जीत दिलाई गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। चीन में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप में गुरुग्राम के ऋषभ ने पदक जीतकर जिले का प्रदेश का नाम रोशन किया। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषभ ने भारत की तरफ से विश्वकप में हिस्सा लिया। ऋषभ ने कम्पाउंड पुरुष व्यक्तिगत में स्वर्ण और कांस्य जीता है। हरियाणा तीरंदाजी संघ के पदाधिकारियों की ओर से ऋषभ के लौटने के बाद सम्मानित किया जाएगा। 5 से 11 मई तक चीन के शंघाई में तीरंदाजी विश्वकप आयोजित की गई। इसमें हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषभ टीम को जीत दिलाई।
ऋषभ ने हरियाणा कंपाउंड पुरुष टीम को जीत में भूमिका निभाई। कोच कपिल कौशिक ने कहा कि कम्पाउंड पुरुष टीम में स्वर्ण पदक जीता और कम्पाउंड पुरुष व्यक्तिगत में ऋषभ ने कांस्य पदक जीता है। कंपाउंड पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा (एनसीओई), ऋषभ यादव (एनसीओई) ओजस देवताले शामिल रहे। कोच ने कहा कि इसके पहले भी ऋषभ ने राष्ट्रीय से लेकर अंतराराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत चुका है। गुरुग्राम तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि ऋषभ के लौटने के बाद सम्मान किया जाएगा। उसने हर स्पर्धा में पदक जीतकर जिले का नाम ऊंचा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।