गर्मी की छुट्टियों के लिए देश के बाहर घुमने की बुकिंग नहीं
-भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर लोग कैंसिल किए -150 टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों पर थाईलैंड की बुकिंग नहीं हुई -श्रीनगर की सभी बुकिंग कैंसिल होने के ब

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मई माह शुरू होते ही गर्मी की छुट्टियों का हर किसी को इंतजार रहता है। लोगों को गर्मी भले ही ज्यादा पसंद न आए, लेकिन गर्मियों में घूमने का शौक जरूर होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक गर्मियों में ट्रैवल प्लान बनाते हैं। लेकिन इस गर्मी में लोगों के उम्मीदों पर पानी फिर गया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण गर्मी की छुट्टियों के लिए लोगों की ओर से देश के बाहर घुमने की बुकिंग नहीं हुई है। 150 टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों पर थाईलैंड, सिंगापुर समेत अन्य देशों के लिए बुकिंग नहीं हुई है। श्रीनगर की सभी बुकिंग कैंसिल होने के बाद एजेंसियों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
विदेश ट्रिप को लेकर लोग असमंजस में हैं कि बच्चों और परिवार को किस विदेश डेस्टिनेशन पर ले जाएं की नहीं। इसलिए बुकिंग अभी तक एजेंसियों पर नहीं कराई गई है। पिछले साल ट्रैवल एजेंसियों पर 250 लोगों ने बुकिंग कराई थी। अमरनाथ यात्रा की दोबारा बुकिंग शुरू: टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर लोगों की ओर से अमरनाथ यात्रा की सात से आठ बुकिंग प्रति एजेंसी पर दो दिन में कैंसिल हो गई थी। एक एजेंसी पर 15 से 20 बुकिंग हुई थी। सीज फायर होने के बाद अमरनाथ यात्रा की दोबारा बुकिंग शुरू हो गई है। यह यात्रा 3 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके थे। श्रीनगर की सभी बुकिंग रदद हो चुकी है: ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक अनिल हांडा ने कहा कि गर्मी में परिवार के साथ लोगों ने श्रीनगर घुमने के लिए मार्च में 25 बुकिंग कराई थी। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लोग डर गए थे। कुछ डर के कारण कैंसिल कर दिए थे। कुछ इंतजार में थे कि माहौल ठीक होने पर घूमने जाएंगे। लेकिन इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद लोगों की ओर से भी बुकिंग कैंसिल करा दी गई। इसमें गाड़ी से लेकर रहने-खाने के लिए बुकिंग थी। कैंसिल होने के बाद ट्रैवल्स एजेंसी को बहुत नुकसान हुआ है। अब दीवाली के बाद बुकिंग होने की संभावना है। अब लोग थाईलैंड भी नहीं जाना चाहते हैं: कृष्णा टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक बीएन लाल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद लोगों में इतना डर बना गया है कि वह देश के बाहर घूमने के लिए बुकिंग नहीं कराई है। पिछले साल 12 मई तक 10 से 15 बुकिंग हो गई थी। लेकिन इस बार एक भी बुकिंग नहीं हुई है। इस बार टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों को नुकसान हुआ है। देश में किसी भी स्थान पर भी लोग जाने को परहेज कर रहे है। अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अभी समय है। इसलिए ज्यादा बुकिंग कैंसिल नहीं हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।