Brijesh Vashisth Urges Completion of Incomplete Jhijhana-Un-Thanabhavan Road After 4 Years चार वर्षो से अधूरे पडे झिंझाना-ऊन-थानाभवन रोड़ का निर्माण कराने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBrijesh Vashisth Urges Completion of Incomplete Jhijhana-Un-Thanabhavan Road After 4 Years

चार वर्षो से अधूरे पडे झिंझाना-ऊन-थानाभवन रोड़ का निर्माण कराने की मांग

Shamli News - समाजसेवी ब्रिजेश वशिष्ठ ने झिंझाना-ऊन-थानाभवन रोड़ के अधूरे निर्माण को पूरा कराने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है। यह मार्ग पिछले चार वर्षों से निर्माणाधीन है। ब्रिजेश ने स्थानीय नेताओं और लोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 12 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
चार वर्षो से अधूरे पडे झिंझाना-ऊन-थानाभवन रोड़ का निर्माण कराने की मांग

समाजसेवी ब्रिजेश वशिष्ठ ने बीते चार वर्षों से अधूरे पड़े झिंझाना-ऊन-थानाभवन रोड़ का निर्माण पूरा कराने की प्रदेश शासन से मांग की है। जनपद का झिंझाना-ऊन-थानाभवन मार्ग का निर्माण बीते करीब चार वर्षों से अनबूझ पहेली बना हुआ है। जिले के आला अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक इस मार्ग का निर्माण पूरा कराने में हांफ गए हैं। समाजसेवी शिक्षक नेता ब्रिजेश वशिष्ठ ने एक बार इस मार्ग का निर्माण पूरा कराने के लिए बीड़ा उठाया है। उन्होंने इसे लेकर भाजपा नेता और विधानपरिषद सदस्य विरेन्द्र सिंह, विधानपरिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज और समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप से मदद की मांग की है।

ब्रिजेश वशिष्ठ ने इस संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कहा कि जनपद के झिंझाना-ऊन-थानाभवन रोड़ के करीब 31 किमी के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का टैंडर लोनिवि ने 13 सितम्बर 2021 को रवि कन्स्ट्रक्शन को स्वीकृत किया था, यह कार्य 12 दिसम्बर 2022 तक पूरा किया जाना था लेकिन यह कार्य आज भी अधूरा है जो आधा अधूरा कार्य हुआ है वह भी मानक के अनुरूप नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।