डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया
Lucknow News - वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का सोमवार को निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र के विश्वदेव राव ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार...

लखनऊ। विशेष संवाददाता। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री व विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। के विक्रम राव के पुत्र के विश्वदेव राव ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को प्रात: दस बजे भैसाकुंड लखनऊ में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार एवं इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 के0 विक्रम राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. राव का संपूर्ण जीवन निडर पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारधारा और समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। उन्होंने निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी से पत्रकारिता जगत को एक नई दिशा दी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रभु श्रीराम जी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कृपा करें। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि डॉ. के. विक्रम राव का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उ. प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।