10वीं में दूसरी बार फेल छात्र ने फांसी लगा की खुदकुशी
Banda News - -बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सातर गांव का मामला 10वीं में दूसरी बार फेल छात्र ने फांसी लगा की खुदकुशी10वीं में दूसरी बार फेल छात्र ने फांसी लगा की खुदकुश

बबेरू, संवाददाता। हाईस्कूल में लगातार दूसरी बार फेल होने से टूट चुके छात्र ने सोमवार दोपहर निर्माणधीन मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सबसे छोटी बहन निर्माणाधीन मकान से उसे बुलाने गई, तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतार गांव निवासी सात क्षत्रपाल का तीन बेटों और दो बेटियों में 16 वर्षीय सोनू चौथे नंबर पर था। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। फेल हो गया था। लगातार दूसरी बार हाईस्कूल में फेल होने से उदास रहता था।
सोमवार दोपहर अपने निर्माणाधीन मकान में गया। वहां जाल के सहारे रस्सी का फंदा बनाया और फांसी लगा ली। दोपहर ढाई बजे पिता क्षत्रपाल सोकर उठे तो सोनू के बारे में पूछा। घरवालों ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में जानवर छोड़ने के लिए गया है। क्षत्रपाल ने अपनी 13 वर्षीय अपनी सबसे छोटी बेटी मधु को उसे बुलाने के लिए भेजा। मधु निर्माणाधीन मकान में भाई को बुलाने गई। अंदर भाई को फंदे से लटका देख चीख पड़ी। शोर सुनकर दौड़े परिजनों ने आननफानन उसे फंदे से उतारा। अस्पताल ले जाते, इससे पहले उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत पहुंचे। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पंचनाम भरा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोर इस बार लगातार दूरी बार 10वीं में फेल हो गया था। इसी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की। यह जानकारी उन्हें मृतक के पिता ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।