महिला सुनवाई की 14 मई को होगी समीक्षा
Hathras News - हाथरस में 14 मई को महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसका नेतृत्व रेनू गौड़ करेंगी। यह बैठक घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय प्रदान करने के...

हाथरस: घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ की अध्यक्षता में 14 मई को तहसील सभागार के कक्ष में 11 बजे से की जाएगी। सदस्य सचिव उ.प्र राज्य महिला आयोग मानवाधिकार के निर्देश पर घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक 14 मई को आयोग की सदस्या रेनू गौड़ की अध्यक्षता में प्रस्तावित है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य ने जनपद की समस्त पीड़ित महिलाओं से अपील की है कि 14 मई को प्रातः 11:00 बजे से तहसील सदर सभागार कक्ष, हाथरस में आहूत जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र सहित उपस्थित हो।
जिससे त्वरित न्याय दिलाये जाने में नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।