आज से शुरू होगी स्नातक सेमेस्टर फोर्थ की परीक्षा
(युवा पेज) वीकेएसयू में सबसे अधिक कॉलेज रोहतास जिले में हैं। इस कारण परीक्षा में सबसे अधिक छात्र-छात्राएं भी रोहतास जिले में हीं शामिल होंगे

सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से होगी। परीक्षा का आयोजन जिले के 23 केंद्रों पर होगा। परीक्षा 13, 14, 15, 16 और 19 मई को दोनों पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी की गई है। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाई जा चुकी है। वीकेएसयू में सबसे अधिक कॉलेज रोहतास जिले में हैं। इस कारण परीक्षा में सबसे अधिक छात्र-छात्राएं भी रोहतास जिले में हीं शामिल होंगे। इस कारण सबसे अधिक 23 परीक्षा केन्द्र रोहतास में बनाए गए हैं।
इसके बाद भोजपुर जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। रोहतास जिले के सभी अंगीभूत कॉलेज के साथ संबद्ध कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय सासाराम में एसपी जैन कॉलेज, रोहतास महिला कॉलेज, श्री शंकर कॉलेज, शेरशाह कॉलेज समेत सभी संबद्ध कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।