बाराकोट पुलिस ने बगैर सत्यापन के रह रहे 19 लोगों के चालान किए
लोहाघाट की बाराकोट चौकी पुलिस ने बगैर सत्यापन रह रहे 19 लोगों का चालान किया है। पुलिस ने मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन न कराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर...

लोहाघाट। बाराकोट चौकी पुलिस ने क्षेत्र में बगैर सत्यापन के रह रहे 19 लोगों के चालान किए। इस दौरान पुलिस ने भवन स्वामियों से किराएदारों का सत्यापन न करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी अजय गणपति के निर्देश के बाद बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाराकोट क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्र में कार्य कर रहे बाहरी लोगों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच में 19 लोग बिना सत्यापन के पाए गए। जिनका नियमानुसार चालान किया गया। साथ ही उन्हें शीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
चौकी प्रभारी ने चेतावनी दी कि यदि कोई मकान मालिक अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराता है, तो उसके विरुद्ध दस हजार रुपए का चालान काटा जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस का सत्यापन का अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।