अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर अस्पताल में लिया सेवा का संकल्प
12 मई को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। जीएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों ने केक काटकर जश्न मनाया और रोगियों की सेवा करने की शपथ ली। उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने नर्सों...

पेज चार के लिए --------- कार्यक्रम केक काटकर मनाया सभी ने जश्न, उपाधीक्षक ने किया सम्मानित 12 मई को मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एक उत्सव है फोटो संख्या- 12, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटते स्वास्थ्यकर्मी। डुमरांव, संवाद सूत्र। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्थानीय अनुमंडल अस्पताल परिसर में सोमवार को जीएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों ने केक काट जश्न मनाया और रोगियों की सेवा करने की शपथ ली। स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कलम और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कहा कि जहां डॉक्टर मरीज के लक्षण देखकर उपचार करते है, वहीं नर्सें मरीजों की दिन-रात सेवा करती है और उन्हें स्वस्थ होने तक लगातार देखभाल करती है। उपाधीक्षक ने कहा कि मरीजों के सबसे करीब कोई होता है तो वह नर्स ही होती है। पहले नर्सिंग सेवा में केवल महिलाएं होती थी। लेकिन, अब पुरुष भी काफी संख्या में इस सेवा से जुड़े है। नर्सों के कंधे पर अस्पताल की अधिक जिम्मेदारी होती है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार हमारी नर्सें, हमारा भविष्य थीम को रखा है। यह थीम नर्सों के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ष 12 मई को मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एक उत्सव के समान है। आज का दिन नर्सों को रोगियों के प्रति समर्पण, करुणा और शक्ति का जश्न मनाने का समय है। एक दयालु नर्स की उपस्थिति शांति और आशा की भावना लाती है। मौके पर डॉ. शिवकुमार चौधरी, जीएनएम शोभा कुमारी, सोनम कुमारी, अमित कुमार बैरवा, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।