Prime Minister Modi message to the nation India Pakistan ceasefire Operation Sindoor दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था पाक, 10 मई को किया संपर्क, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPrime Minister Modi message to the nation India Pakistan ceasefire Operation Sindoor

दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था पाक, 10 मई को किया संपर्क

PM modi address to nation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा की आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उतारा था। इसलिए भारत ने इन आतंकियों के हेडक्वार्टर उजाड़ कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था पाक, 10 मई को किया संपर्क

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना का सामर्थ्य पूरी दुनिया से देखा है। 7 मई को हमारी सेना ने अपने पराक्रम को दिखाया और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने इसके बाद जो हरकत की वह उनके लिए और भी बड़ी गलती साबित हुई। हमने ऐसी कार्रवाई की कि पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगाने लगा। इसके बाद उन्होंने 10 मई को हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक पाकिस्तानी डीजीएमओ के जरिए हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया गया तब तक हम आतंकवाद के बड़े ठिकानों को तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था। इसलिए, जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा। तो भारत ने भी उस पर विचार किया। हालांकि मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वो क्या रवैया अपनाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तरफ से पाकिस्तान को यह साफ कर दिया गया है कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकता। ऑपरेशन सिंदूर अब आतंकवाद पर हमारा न्यू नॉर्मल है। पाकिस्तान को इसकी आदत डाल लेनी चाहिए। पाकिस्तान की तरफ से अब अगर कोई हरकत की जाती है तो हमारी तरफ से उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तरफ से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकवादी केंद्रों को निशाना बनाया गया था। लेकिन इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने हमारे ऊपर ही हमला कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से की गई यह हिमाकत पाकिस्तान के लिए और भी ज्यादा घातक साबित हुई। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तानी ड्रोन्स और रॉकेट्स तिनके के समान नजर आए।