फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट करने वाला युवक गया जेल
भारत और पाकिस्तान के बीच सामरिक स्थिति के बीच, एक युवक ने 10 मई को फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट की। उसने देश के झंडे और प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और पाकिस्तान का समर्थन किया। पुलिस ने...

पेज तीन के लिए -------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न सामरिक स्थिति के बीच फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट करना एक युवक को महंगा गुजरा। पुलिस ने सूचना मिलते ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 10 मई को एक युवक ने फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट किया। उसने देश के झंडे और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। यही नहीं, पाकिस्तान का समर्थन भी किया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान शुभम आर्य को दी। इसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और जांच-पड़ताल शुरु की गई। सूचना के सत्यापन के बाद फेसबुक पोस्ट करने वाले युवक की पहचान शहर के इस्माइलपुर निवासी बिट्टू अंसारी के रूप में हुई।
बिना देर किए टाउन थाना की पुलिस ने उसे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।