शादी के चार दिन बाद हादसे में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल
Lakhimpur-khiri News - मितौली में शादी के चार दिन बाद ससुराल जा रहे युवक अर्जुन की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका चचेरा भाई घायल हुआ है। पत्नी शिल्पी इस खबर को सुनकर बेसुध हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

मितौली। शादी के चार दिन बाद पहली बार ससुराल जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई घायल हुआ है। पति की मौत की खबर सुनते ही मायके से सीएचसी पहुंची पत्नी बेसुध हो गई। उसके विलाप से मौके पर हर आंख खुद को नम होने से रोक नहीं पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सीतापुर जिले के सदना थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी टीकाराम के 21 वर्षीय बेटे अर्जुन का विवाह 8 मई को ही नीमगांव थाना क्षेत्र के ढखिया गांव निवासी राम औतार की बेटी शिल्पी के साथ हुआ था।
शिल्पी रविवार को ही वापस अपने मायके आई थी। सोमवार को उसका पति अर्जुन व चचेरा देवर अनुराग बाइक से ससुराल ढखिया आ रहे थे। इसी दौरान कस्ता पिपरझला मार्ग पर दोनों हादसे का शिकार हो गए। बताते है कि संडिलवा के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ओवरटेक करते समय अर्जुन की बाइक में कट मार दिया। इससे अर्जुन की बाइक अनियंत्रित हो गई वह उछल कर दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी मितौली भिजवाया। जहां डाक्टर ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुराग का इलाज इलाज किया गया। अर्जुन की मौत की खबर पाते ही उसकी पत्नी शिल्पी व अन्य ससुराल वालों सहित परिजन सीएचसी पहुंच गए हैं। पति का शव देखते ही शिल्पी बेसुध हो गई। मेहंदी का रंग फीका होने के पहले ही उजड़ गया सुहाग नीमगांव थाना क्षेत्र के ढखिया गांव निवासी राम औतार की बेटी शिल्पी का विवाह अभी 8 मई को सीतापुर जिले के सदना थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी टीकाराम के बेटे अर्जुन के साथ हुआ था। शिल्पी रविवार को ही वापस अपने मायके आई थी। सोमवार को उसका पति अर्जुन व चचेरा देवर अनुराग बाइक से ससुराल ढखिया आ रहे थे। इसी दौरान कस्ता पिपरझला मार्ग पर हुए हादसे में अर्जुन की मौत हो गई। एक सप्ताह में ही शिल्पी की खुशियों में आग लग गई। मेहंदी का रंग फीका होने से पहले ही शिल्पी का सुहाग उजड़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।