क्रॉसिंग गेट संख्या 23 पर बनाया गया सब-वे
भागलपुर में पूर्व रेलवे ने सुरक्षित ट्रेन संचालन और परिवहन सुविधाओं में सुधार के लिए 10 और 11 मई को पांच सीमित ऊंचाई वाले सब-वे कमीशन किए। ये सब-वे लेवल क्रॉसिंग गेटों के स्थान पर बनाए गए हैं, जिससे...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे द्वारा सुरक्षित निर्बाध एवं दक्ष ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनसाधारण के लिए परिवहन सुविधाओं में सुधार हेतु आधारभूत संरचना को उन्नत करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। मालदा मंडल द्वारा 10 और 11 मई को पांच सीमित ऊंचाई वाले सब-वे की सफलतापूर्वक कमीशनिंग की गई। ये एलएचएस लेवल क्रॉसिंग गेटों के स्थान पर निर्मित किए गए हैं। जिससे लेवल क्रॉसिंग और अनधिकृत ट्रेसपासिंग प्वाइंट्स को समाप्त कर सुरक्षा में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। इसी क्रम में भागलपुर–किऊल खंड में लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 23 के स्थान पर एक सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएस) निर्मित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।